Friday, August 28, 2020

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार ताज़िया दफ्न करने की इजाज़त नहीं (लखनऊ पुलिस)



आज दिनांक 28/08/2020 को थाना सआदतगंज  लखनऊ में क्षेत्री पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र के सम्मानित लोगों की मीटिंग हुई जिसमें अधिकारियों द्वारा यह अवगत कराया गया की माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जो आदेश आया है उसके अनुसार हम अपने घरों के ताजिए भी दफन करने नहीं ले जा सकते... हमारी लखनऊ के उलेमाओ से गुजारिश है की वह कौम को अपना  बयान इस सिलसिले में जारी करें ओर कौम को आगे  क्या करना है ये बताये.

लईक़ आगा़ 

 पार्षद

 कश्मीरी मोहल्ला वार्ड लखनऊ

 रिपोर्ट : लखनऊ से We are Husaini (Husaini Path) 

No comments:

Post a Comment